राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान माह (01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक) का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रक्तदान कर किया गया।

आजमगढ़ 01 अक्टूबर– राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान माह (01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक) का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रक्तदान कर किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।
जिलाधिकारी ने आज के रक्तदान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी महिलाओं एवं युवाओं को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य है, किसी भी तरह के दान से ऊपर है रक्तदान करना। रक्तदान करने से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। जनपद आजमगढ़ रक्तदान करने में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होने कहा कि स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए काफी लोग एवं युवा बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अल्का सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगभग 60 वर्ष की आयु में भी रक्तदान करना बहुत बड़ी बात है।
जिलाधिकारी कहा कि युवाओं के अन्दर के भ्रम को दूर करने की आवश्यकता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है। हमारा शरीर इतना सशक्त है कि जैसे ही हमारे शरीर से किसी चीज की कमी होती है, हमारा शरीर उस कमी को दूर करने मे लग जाता है।
जिलाधिकारी ने जनपद युवाओं एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील किया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान माह में अपने स्वेच्छा से सभी लागे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी, जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ0 अनूप सिंह, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।