सगड़ी के उप जिलाधिकारी न्यायिक रहे संत रंजन श्रीवास्तव का विदाई व सम्मान शनिवार को सगड़ी के पत्रकारों ने किया ।वे 2019बैच के पीसीएस अधिकारी है।इसके पूर्व पीलीभीत जिले व सगड़ी में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर सेवाएं दे चुके है।वर्तमान में जनपद के मेंहनगर तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर सगड़ी से ट्रान्सफर हुआ है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सगड़ी न्यायिक रहे संत रंजन ने कहा कि सगड़ी तहसील लंबी और अच्छी तहसील है। यहां रहकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां के लोग काफी अच्छे हैं।सगड़ी के वरिष्ठ पत्रकार जीतबहादुर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि उप जिलाधिकारी संत रंजन काफी मिलनसार स्वभाव के है।सगड़ी के वकील भी इनसे काफी खुश व संतुष्ट थे ।जनता भी काफी खुश थी मिलनसार होने की वजह से लोग अपनी बात इनसे मिलकर बेबाकी से प्रस्तुत कर ले रहे थे। यहां के कम कार्यकाल में इन्होंने तत्काल हर समस्या का निस्तारण किया ।कहा कि पुनः सगड़ी आये और लोगों को बेहतर सेवा दें।नगर पंचायत जीयनपुर के लोग तो इनसे काफी प्रभावित थे।उपस्थित लोगों ने क्रमशः मिठाई खिलाकर मालाओं से स्वागत किया।चित्र देकर सम्मानित किया।नये दायित्व की शुभकामनाएं भी दी गयी।इस अवसर पर जीत बहादुर लाल, शरद चंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, तेज प्रताप श्रीवास्तव, डॉक्टर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सत्येंद्र चौहान,राकेश श्रीवास्तव,राधे श्याम गोड़,राजेन्द्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।