पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में यूनिट स्थापना को सरकार देगी लागत का 35 फीसद अनुदान, आजमगढ़ मंडल में 575 लघु फैक्ट्रियां स्थापित

आजमगढ़ : सरकार लोकल फार वोकल के जरिए नए स्टार्टअप को बढ़ावा देगी। उद्यान विभाग के जरिए मंडल में 575 लघु फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी। इससे रोजगार का सृजन भी होगा और खुशहाली आएगी।
इनके संचालन में कोई परेशानी न खड़ी हो, इसके लिए खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद वाली छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित की जाएंगी। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत स्थापित उद्यम में 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। हालांकि, उद्यम की कुल लागत का 10 फीसद स्टार्टअप को लगाना होगा, शेष धनराशि

यह यूनिट स्थापित कर सकते हैं

आलू, आम, अचार, बाजरा आधारित उत्पाद यूनिट, मत्स्य पालन प्रसंस्करण यूनिट, मुर्गी पालन प्रसंस्करण यूनिट, मिल्क पाउडर यूनिट, शिशु दुग्ध आहार यूनिट, घी, डबल रोटी, तिलहन, भोजन, नाश्ता, प्रोटीन बीनिंग फूड, गैर शीरा, जल पैकेजिंग यूनिट आदि से संबंधी इकाइयां स्थापित कर सकते हैं।

कोई भी कर सकता है यहां आवेदन

काेई भी व्यक्ति एफएमइ पोर्टल(प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना)www.pfme.mofpi.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकता है। इसमें चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) से बनाया प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आधार, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, फोटो, आय प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र आदि लगेगा।

योजना का उद्देश्य

-रोजगार को बढ़ावा।

-लोकल फार वोकल काे प्राेत्साहन।

-उद्योग से राजस्व बढ़ाना।

-लाेगों को महंगाई से निजात दिलाना।

मंडल में जिलावार यूनिट स्थापना का लक्ष्य

-287…..आजमगढ़।

-144……बलिया।

-144…….मऊ।

मंडल के जिलाें में यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य मिला है

”मंडल के जिलाें में यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। आनलाइन आवेदन आने शुरू हो गए हैं। लक्ष्य की पूर्ति भी शुरू हो गई है। उद्यान विभाग इकाइयां स्थापित कराने संग उसे सफल बनाने में भी प्रयास करेगा।’

-हरिशंकर राम, जिला उद्यान अधिकारी।