न्यूज9भारत
संवादाता-राजा कुमार उर्फ सोनू/देवरिया
देवरिया जिला अंतर्गत ब्लाक के
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में आज ग्राम सभा मैनपुर में सामुदायिक स्तर की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिला का टीकाकरण एवं उनकी समस्त जांचें और कुष्ठ रोग , टीवी रोग और संक्रमण बीमारी के बारे में जानकारी दी गई|
हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव के द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में जनमानस को जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है इसकी दवा सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में दी जाती है एवं एसटीएस गौरव गोविन्द राव के द्वारा क्षय रोग रोग के लक्षण उपचार एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई| यूनिसेफ मॉनिटर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा 0 से 2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिला का टीकाकरण के बारे में भी बताया गया | बीसीपीएम जयप्रकाश यादव द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली गर्भवती महिला के लाभ के बारे में बताया गया|
हेल्थ इंस्पेक्टर शिव कुमार गुप्ता के द्वारा संक्रामक रोग के बारे में बताया गया |इसमें ग्राम प्रधान रूबी आशा आंगनबाड़ी सहित 55 लोग उपस्थित थे
Prev Post