स्कूलों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के अर्थ को बता कर जागरूकता बढ़ाई जाए

आज दिनांक 24 अगस्त दिन बुधवार को वाराणसी के विकास भवन सभागार में वाराणसी के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक गोयल जी एवं जिला वनाधिकारी श्री संजय शर्मा जी के नेतृत्व में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई । नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से काशी प्रांत के सह संयोजक राजेश शुक्ला ने मां गंगा के निर्मलीकरण व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को सभी सम्मानित अधिकारियों एवं सदस्यों के सम्मुख अपने विचार के रूप में प्रस्तुत किया ।

१. स्कूलों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के अर्थ को बता कर जागरूकता बढ़ाई जाए ।

२. मां गंगा में बाढ़ हटने के बाद घाटों पर उपस्थित उपजाऊ मिट्टी का सही सदुपयोग हो सके तो किया जाए ।

३. बाढ़ के बाद मिट्टी हटाते समय मिट्टी में उपस्थित गंदगी जैसे कपड़े पॉलिथीन अन्य सामग्रियां पुनः गंगा में विसर्जित न की जाएं ।‌

४. सिंगल यूज़ पॉलिथीन मुक्त गंगा और गंगा के घाट के संदर्भ में जागरूकता का दायरा बढ़ाया जाए ।‌

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला द्वारा दिए गए सुझाव को सम्मानित अधिकारियों ने प्रमुखता से सुना और इस पर भली-भांति अमल करने का आश्वासन भी दिया ।