प्रेस नोट
आजमगढ़ 17 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह द्वारा नेहरू हाल में देर सायं ‘‘एक शाम तिरंगे के नाम’’ पर आयोजित कवि सम्मेलन का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्री बालेदीन यादव ‘बेसहारा’, श्री भालचन्द त्रिपाठी, श्री शैलेन्द्र मोहन राय ‘अटपट’, श्री पंकज वात्सायन, श्री मैकश आजमी, डॉ0 मुश्ताक अहमद, श्री जितेन्द्र नूर, श्री राकेश पाण्डेय ‘सागर’, श्री पंकज ‘प्रखर’, श्री राजनाथ ‘राज’, श्री बैजनाथ ‘गंवार’, श्री विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ‘करूण’ व डॉ0 ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी द्वारा गजल, करूण रस, वीर रस व कविता पाठ की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर आजमगढ़ के बीएड विभाग के प्रो0 डॉ0 ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
अन्त में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री जेआर चौधरी, एसडीएम सगड़ी न्यायिक श्री संतलाल श्रीवास्तव, लाइफलाइन हास्पिटल के प्रबंधक डॉ0 पीयूष, समाज सेवी श्री प्रवीण सिंह, चिल्ड्रेन कालेज आजमगढ़ के प्रबंधक श्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्री रामाधीन सिंह सहित भारी संख्या में जनपद के प्रबुद्ध जन एवं आम जनता उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-17-08-2021—–