मोहर्रम को लेकर मुबारकपुर थाना प्रांगण में रविवार को एक पीस कमेटी की बैठक की गयी, मीटिंग की अध्यक्षता सीओ सदर सौम्या सिंह व थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की देखरेख में की गई

संवाददाता शरफुद्दीन आज़मी

दरअसल आगामी 9 अगस्त को मोहर्रम का पर्व है जिसको लेकर मुबारकपुर व आसपास के गाँव के सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई जिसमें शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। जिसमें शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों ने जुलूस एवं बाजा ताजादेरान के ज़िम्मेदारों ने मोहर्रम के जुलूस में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो उसे अवगत कराया और पुलिस प्रशासन ने तत्काल निस्तारण का आदेश दिया।
पीस मीटिंग में थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की भातिं जिस तरह से मोहर्रम मनाया गया उसी तरह इस बार भी मनाया जाएगा , लेकीन किसी जुलूस एवं कार्यक्रम के लिए पहले उसकी अनुमति मजिस्ट्रेट से लेनी होगी। उसके बाद परंपरागत तरीके से पूर्व की भाँति ताजियादार मोहर्रम मनाएंगे।
इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा साफ सफाई जलापूर्ति की व्यवस्था रास्ते में किसी भी तरह का अतिक्रमण सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
तथा विद्युत विभाग को अवगत कराया गया कि किसी भी तरह का विद्युत तार नीचे नहीं होना चाहिए उसकी निगरानी विभाग स्वयं अपने स्तर संज्ञान लें।