आजमगढ़ । प्रदेश के अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित आजमगढ़ जिले में किसी भी अनहोनी की घटना से तत्काल निपटने के साथ ही उपद्रवियों पर कार्रवाई कर उन्हें नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर रेड स्कीम के नाम से दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया।
रिहर्सल से पूर्व शहर को दो जोन, 16 सेक्टर में विभाजित कर दो सीओ, छह थाना प्रभारी, 50 दारोगा, 145 सशस्त्र आरक्षी को तैनात किया गया। शहर के 43 प्वाइंटों को चिन्हित कर पूरे नगर को सील कर दिया गया। एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान चिन्हित किये गए प्वाइंटों पर तय किया गया था कि पुलिस की कौन सी टीम किस थाने से कहां सबसे पहले पहुंचेगा। इसी के साथ ही रात व दिन में किसकी ड्यूटी कहां रहेगी यह भी निर्धारित किया गया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया गया। रिहर्सल से पूर्व सभी की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जाती है।