निपुण भारत के लिए डायट में हुई समीक्षा बैठक

डायट प्राचार्य के निर्देशन में बीईओ,डायट मेन्टर,एसआरजी व एआरपी की हुई बैठक

समन्वित प्रयास से होगा निपुण जनपद : उदयभान

शमीम अंसारी की रिपोर्ट
सैदपुर(गाजीपुर):राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत अभियान को सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में बीएसए ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,डायट मेन्टर,एआरपी एसआरजी की बैठक डायट प्राचार्य उदयभान के निर्देशन में संपन्न हुई।(10) WhatsApp
बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य उदयभान ने कहा कि शिक्षकों को मोटिवेट करें क्योंकि उनकी मेहनत उनके शिक्षण से ही जनपद निपुण बन पाएगा। सभी एआरपी, एसआरजी,मेन्टर,खंड शिक्षा अधिकारी समन्वित रूप से टीम भावना के साथ पर कार्य करना प्रारंभ करें। सकारात्मक एवम बेहतर कार्य करने वाले शिक्षको को पुरस्कृत करें।वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रभु राम चौहान ने कहा कि शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों के साथ बैठक में एजेंडावार जानकारी साझा करें।बैठक में सपोर्टिव सुपरविजन,नवीन नामांकन, हाउस होल्ड सर्वे,सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालय,ब्लॉक स्तरीय बैठक ,शिक्षक संकुल बैठक की स्थिति,निपुण भारत के प्रशिक्षण,प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी की स्थिति,स्कूल रेडनेस ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदु पर संतृप्त होने की सूचना पर बिंदुवार समीक्षा हुई ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि बच्चों की लर्निंग गैप कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर।बुनियादी साक्षरता एवम शिक्षण गतिविधियों को क्रियान्वित निपुण हो सकते हैं।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ,अविनाश रॉय , आलोक कुमार,उदयचंद रॉय सीताराम यादव,डायट प्रवक्ता डॉ अनामिक राजवंत सिंह,आलोक कुमार, डॉ सर्वेश रॉय एसआरजी प्रीति सिंह अभिषेक कुमार एआरपी रामजीत यादव प्रीतम सिंह ,प्रवीण तिवारी।शिला सिंह रिम्पू सिंह।प्रभान्स कुमार आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने किया