चेतगंज पुलिस के सराहनीय कार्य युसूफ

वाराणसी

चेतगंज चौकी प्रभारी सुमन यादव समय मिलने पर आसपास के 4-5 बच्चो को पढ़ाती है और उन्हें मिठाई भी खिलाती है एक अच्छी सोच है कच्छा सात से लेकर नर सारी तक के बच्चे पड़ते है
इनकी कापी किताब में जो खर्च आता है उन्हें भी वहन
खुद करती है चौकी इंचार्ज सुमन यादव ने
बताया
जब समय मिलता है मै खुद बुलाती हूं
बच्चे को कुछ अपने से देख के ही आजाते है पड़ने के लिए इन्हे भी पड़ने में अच्छा लगता है इनके परिवार वाले आस पास के ही है

अन्य महिला दरोगा की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है थोड़ा समय
समाज के गरीब अन्य बच्ची को भी देना चाहिए