सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट – मोहित शर्मा के साथ पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
एंकर-सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी सर्विलांस और उसका थाने की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट के 5 मोबाइल एक मोटरसाइकिल और करीब 3 हज़ार रुपये नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों लुटेरे उसका बाजार थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के निवासी हैं। इन लुटेरों में एक नाबालिग है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान ने बताया कि 5/6 जुलाई की रात में उसका थाना थाना क्षेत्र के गाय घाट निवासी पंचम प्रसाद पासवान ने थाने में तहरीर दी थी। जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा असलहे के बल पर उससे मोबाइल, सोने की चैन और कुछ रुपए छीन लिए थे । पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना और सर्विलांस टीम की सतर्कता से उक्त दोनों लुटेरों को आज सुबह एक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संदीप यादव ने बताया कि वह अपने साथ एक नाबालिग बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से सुनसान रास्ते पर रात में चलता रहता था और रास्ते में जो भी उसको मिलता उससे वह असले के बल पर डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम देता था और आसानी से दोनों फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाईट-अमित कुमार आनंद——पुलिस अधीक्षक,सिद्धार्थनगर।