त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर कलेक्टर ,रीवा मनोज पुष्प के आदेश व सहायक आबकारी आयुक्त ,रीवा विक्रमदीप सांगर के निर्देशों के अनुक्रम
में सम्भागीय उड़नदस्ता रीवा एवम जिला रीवा के संयुक्त आबकारी दल द्वारा दिनांक *04/07/2022* को *वृत्त-चाकघाट* में मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण करने के साथ साथ अवैध मदिरा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
आबकारी दल द्वारा *कम्पोजिट मदिरा दुकानों* *पटेहरा,अतरैला,चौखंडीएवम बरौली का सघन* निरीक्षण कर स्टाक का मिलान किया गया।
कार्यवाही के दौरान आबकारी दल द्वारा *ग्राम लूक* में चंद्रकली कोल के रिहायशी मकान से 48 पाव प्लेन मदिरा, मुनिराज केवट के मकान से 15 पाव प्लेन मदिरा ,
*ग्राम लाही* में छोटू मांझी के रिहायशी मकान से 05 लीटर हाथभट्टी मदिरा, उर्मिला मांझी के रिहायशी मकान से 80 किलोग्राम लाहन,
ग्राम झलवा में प्रदीप सोनकर के मकान से 13 पाव प्लेन मदिरा,
ग्राम बेलगवा में पवन कुमार गुप्ता के मकान से 15 पाव प्लेन मदिरा बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किये गए।
सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में कुल 06 प्रकरणों में 05 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब एवं 80 किलोग्राम महुआ लाहन एवम 91 पाव प्लेन मदिरा
बरामद की गई।
आज की कार्यवाही में
आबकारी उपनिरीक्षक सम्भागीय उड़नदस्ता अम्बुज त्रिपाठी,चाकघाट प्रभारी आशीष शुक्ला
आरक्षक उमाकांत तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी,राघवेन्द्र सिंह एवम
सैनिक मनोज दुबे सम्मिलित रहे।