60दिनों के लिए बनाया गया कुड़वार थानाध्यक्ष-ट्रेनी सीओ

*_…ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा को कुछ दिनों का मिला थाना प्रभारी का चार्ज…_*

*_कुड़वार पहुंचते ही पुलिस बल के साथ कस्बे में किया फ्लैग मार्च,_*

*_60दिनों के लिए बनाया गया कुड़वार थानाध्यक्ष-ट्रेनी सीओ,_*
*~______________________~*
*_रिपोर्ट मनोज पाण्डेय,_*
*~_______________________~*
*_कुड़वार-सुल्तानपुर-_*_जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा स्थानीय कुड़वार थाने में प्रभारी के रूप में रविवार देर शाम ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा को कुड़वार थाना प्रभारी का भार सौंपा गया है।_

_आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व कुड़वार थानाध्यक्ष रहे अखिलेश सिंह को कुड़वार कस्बे में हुई एक घटित टप्पेबाजी की घटना में एक अधेड़ की थाने में लाकर पिटाई के मामले में मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित होने पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा थानाध्यक्ष रहे अखिलेश सिंह समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। उसके उपरांत कुड़वार थाने का प्रभार उपनिरीक्षक संजय यादव को दिया गया था।रविवार देर शाम जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा स्थानीय कुड़वार थाने का प्रभार तेजतर्रार ट्रेनी शिवम मिश्रा को सौंप दिया है। कुड़वार थाने का चार्ज संभालते के उपरांत सीओ शिवम मिश्रा ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि बतौर कुड़वार थाना प्रभारी के रूप में दो महीने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया है। थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता है। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा।रविवार देर शाम ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ स्थानीय कस्बे में पैदल गस्त किया।_

_आपको बताते चलें कि कस्बे में पैदल मार्च के दौरान उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आपकी पुलिस आप सभी क्षेत्र वासियों की सुरक्षा में सदैव तत्पर है। क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराधिक घटनाओं की जानकारी हो तो तत्काल उसकी सूचना सीयूजी दौरान 9454404344 पर दें।जिसके चलते क्षेत्र में होने वाले अपराध को शीघ्र से शीघ्र रोका जा सके।इस दौरान पैदल मार्च के दौरान में सीओ शिवम मिश्रा के साथ-साथ उपनिरीक्षक संजय यादव,चुन्नूलाल समेत दर्जनों आरक्षी मौजूद रहे।_