मऊ जिले के जितेंद्र कुमार बने नायब तहसीलदार गाजीपुर में मिली पहली जिम्मेदारी

आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के अरदौना गांव के श्यामलाल के पुत्र जितेंद्र कुमार जो वर्तमान में घोसी तहसील पर (राजस्व निरीक्षक )कानूनगो के पद पर तैनात थे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल अरदौना से हुई और हाई स्कूल की शिक्षा इंदारा मिशन स्कूल से हुई जितेंद्र कुमार के ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद इलाहाबाद से तैयारी करने के बाद 2016 में कुशीनगर जिले में राजस्व निरीक्षक के पद पर पहली नियुक्ति हुई उसके बाद 2017 में मऊ जिले में नियुक्ति हुई फिर 2 साल मधुबन तहसील में कार्य किए उसके बाद 2019 में घोसी तहसील में आए और अपने कार्यों के प्रति कर्मठ व ईमानदार माने जाने वाले गरीब किसान के बेटे ने आज प्रमोशन कर नायब तहसीलदार का पद पाकर जिले का नाम रोशन किया तहसील से गांव तक बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही जितेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने इसका श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी के बदौलत प्रमोशन पाकर जिले का नाम रोशन किया जितेंद्र कुमार ने क्या कहा जरा आप भी सुने news9 भारत के लिए किरन विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट