खबर यूपी के चन्दौली से है जहां पीड़ित एक नामजद वह एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है विभागीय सूत्रों की माने तो इस प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को दबिश देकर हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी
विदित हो कि कस्बा अंतर्गत बिझवल गांव के समीप शाम करीब चार बजे बाइक सवार हमलावरों ने सोनहुली गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव 35 वर्ष को पीछे से गोली मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा घटना के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले गोली चलने की घटना से ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी घरवाले व स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया घटना के बाद एसपी.अंकुर अग्रवाल समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली दूसरी ओर घायल युवक के परिजन उपचार के लिए अपने पुत्र को वाराणसी एक निजी अस्पताल में ले गए यही वजह रही कि घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी हालांकि शनिवार को घायल धर्मेन्द्र यादव के पिता रमाशंकर यादव ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी, जिसमें उन्होंने गांव के ही योगेश यादव पुत्र जानकी यादव समेत एक अज्ञात हमलावर द्वारा पुत्र धर्मेन्द्र यादव का पीछा कर उसे गोली मारने का जिक्र किया गया है पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर धानापुर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है धानापुर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा-307 जान से मारने का प्रयास के तहत मुकदमा कायम कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट.. शमशेर चौधरी