स्कूलों में समय पर नही पहुंचे अध्यापक, स्पष्टीकरण मांगा

*सहारनपुर, जेएनएन। एडी बेसिक योगराज सिंह द्वारा विकासखंड नकुड़ और गंगोह के बहुत से कई स्कूलों और कॉलेजो का निरीक्षण किया गया, जहां समय पर ना पहुंचने वाले अध्यापकों को उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि कार्यप्रणाली में सुधार कर लें। तथा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया*

इस दौरान शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसला नकुड़ में सुबह 7.35 बजे पहुंचे एडी बेसिक को प्राध्यापक सुषमा, सहायक अध्यापक विपिन कुमार, संतोष, अनुदेशक मोहन, शिक्षामित्र अजरा तबस्सुम समय पर स्कूल में मौजूद नहीं मिले, जिस पर एडी बेसिक ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही उन्हें समय पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय अंबेहटा पीर नंबर-1 में भी प्रधानाध्यापक जीनत, सहायक अध्यापक रिजवान व कुलदीप समय से स्कूल में नहीं पहुंचे। अनुपस्थित अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने चेताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। गंगोह विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नूरखेड़ी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में कुछ खामियां पाई गई हैं। प्राथमिक विद्यालय बीराखेड़ी में प्रधानाध्यापक सौरभ गुप्ता द्वारा स्कूल में कुछ छात्रों की ड्रेस रखी मिली, जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय मनोहरा में पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक बालेश द्वारा पूर्व वर्षों में कृषि फंड के गलत इस्तेमाल करने की शिकायत मिली। एडी बेसिक ने सभी शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य कराने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*उत्तर प्रदेश सहारनपुर*