अश्वनी कुमार मिश्र का लोक सेवा आयोग में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

आज़मगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भैसहा गाँव निवासी अश्विनी कुमार मिश्र का चयन लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद हुआ है।

जिससे गाँव और क्षेत्र के लोगो में खुशी का माहौल है। वही अश्विनी कुमार मिश्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शिब्ली इंटर कालेज आजमगढ़ ,स्नातक भी शिब्ली कालेज आजमगढ़ , परास्नातक और एलएलबी की परीक्षा बनारस हिंदू बिश्वविद्यालय ,एलएलएम की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय और पीएचडी के लिए वही से अध्ययनरत है। लोक सेवा द्वारा आयोजित 2020 की परीक्षा में 26 पदो में 12वी रैंक पाकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने के बाद उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है । उन्होंने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है। इनके पिता दिनेश मिश्र जो पेशे से अधिवक्ता है और माता एक कुशल गृहणी है। गाँव और क्षेत्र के लोगो द्वारा बधाई देने के लिये उनके घर पर ताता लगा हुआ है। इस मौके पर राकेश मिश्र,अशोक मिश्र,ताड़केश्वर मिश्र,आशुतोष मिश्र,संजीव मिश्र, रमेश मिश्र, दीपक मिश्र, पिंटू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।