आधे कस्बे की बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में जीना मुहाल
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कस्बे के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित लकड़ी मंडी के निकट नगर पालिका के पास मंगलवार को दोपहर में उस वक़्त काफी अफरा तफरी मच गई। जब एक विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल उठा।वहीं इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जल जाने से कस्बे की करीब आधी आबादी में बिजली गुल हो गई है। जिससे कस्बे वासियों का जीना मुहाल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कस्बा कर्नलगंज से जुड़ी है, जहाँ मालगोदाम रोड पर लकड़ी मंडी के निकटनगर पालिका के पास विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर रखा है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे उसमें अचानक शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई, आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरा ट्रांसफार्मर धू -धूकर जल उठा। आग की लपटें इतनी तेज थी जिससे आस-पास की दुकानें भी जलने लगी। हालांकि फायर ब्रिगेड व नगर पालिका परिषद के अथक परिश्रम के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।मालूम हो कि इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर के अचानक जल जाने से कस्बे की करीब आधी आबादी में बिजली गुल हो गई है। जिससे कस्बे वासियों का जीना मुहाल हो गया है। उक्त सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी नें बताया कि जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर शीघ्र ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।