मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र नाथ शर्मा ने किया नामांकन

आजमगढ़ ।
मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र नाथ शर्मा ने आज शुक्रवार 2:00 बजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़ के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बाद बाहर निकलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अबकी बार मौलिक अधिकार पार्टी पूरे दमखम के साथ आजमगढ़ का चुनाव जीत रही है क्योंकि आज तक इस आजमगढ़ की जनता को ठगा गया है जिससे छुटकारा दिलाने तथा वंचितो को मान, सम्मान एवं अधिकार के लिए मौलिक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी शास्त्री ने हमें टिकट दिया है उन्होंने अपने जीत का दावा करते हुए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने तथा भारी समर्थन मिलने की बात कही है

नामांकन कराने आए उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मेवा लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता किसी की गुलाम नहीं है अबकी बार आजमगढ़ की जनता बाहरी लोगों पर भरोसा छोड़ कर के अपने जिले के कर्मठ, ईमानदार, योग और संघर्षशील व्यक्ति के धनी रविंद्र नाथ शर्मा को भारी मतों से जिताने का कार्य करेगी

आगे उन्होंने बताया कि मौलिक अधिकार पार्टी संविधान के तहत प्रत्येक मतदाताओं को ₹4000 हर महीने वोटरशिप देने की बात करती हैं
नामांकन कराने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद,राष्ट्रीय सचिव संतोष नन्द, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार बौद्ध, पूर्वांचल अध्यक्ष रमेश शर्मा ,वाराणसी जिला विमलेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष हौसला प्रसाद, सदानंद शर्मा ,प्रवेश शर्मा, विजय प्रताप भानु प्रताप ,सुरेंद्र प्रताप , संपूर्णानंद सच्चिदानंद दुर्गावती अवंतिका, सत्यभामा , कलावती, राम लखन ,अमन सोनकर, गुल्लू यादव, बाबूलाल गौतम, सिद्धार्थ गौतम, अजय महापात्रा आदि लोग मौजूद थे