वाराणसी। भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ज्यादातर प्रतिभाएं सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण इलाकों में ही दम तो देती हैं। ऐसी प्रतिभाओं को नयी उड़ान देने के लिए यवा कल्याण विभाग नयी योजना लेकर आया है। इस योजना के अंतर्गत वाराणसी के आठों ब्लाकों में युवा कल्याण विभाग दो-दो खेल मैदान विकसित करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर विकास खंड में खेल के दो मैदान बनेंगे। जिले में कुल 16 मैदान बनेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सभी खंड विकास अधिकारी मैदान का समतलीकरण, पिलर बनाकर जाली से घेरने समेत अन्य काम कराएंगे। इसके लिए जिला युवा कल्याण विभाग ने मैदानों का चयन शुरू कर दिया है।
ग्रामीण खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा मैदान हैं। चोलापुर ब्लॉक में नौ और हरहुआ में पांच मैदान संवारे जा रहे हैं। वहीं, ऐसी जगहों के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए दूर जाना पड़ता है। इसे देखते हुए युवा कल्याण विभाग ने खेल मैदानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। इसको सौ दिन की कार्ययोजना में शामिल किया गया है।