अध्यापक की सर्जरी के लिए भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन ने दान किए 50,000 रुपए, अन्य संगठनों से की मदद की गुहार
ढकवा बाजार निवासी पेशे से अध्यापक रजनीश कुमार पांडे गंभीर ह्रदय रोग से पीड़ित है जिससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है । उनकी सर्जरी अगले महीने एम्स दिल्ली के चिकित्सकों की देखरेख में होनी है । छात्रों और युवाओं के लिए बने हुए संगठन भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने शिक्षक की मदद के लिए ₹50,000 रुपए दान किए और उनके सफल सर्जरी के लिए प्रार्थना की । संगठन ने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म मिलाप के तहत रजनीश पांडे के लिए एक हफ्ते पहले फंड रेज किया था ।
संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम योगी ने शिक्षक की मदद के लिए दान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और रजनीश पांडे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी सी मदद किसी का बिखरता हुआ परिवार बचा सकती है। राष्ट्रीय संयोजक आदित्य प्रताप सिंह ने सरकार व अन्य समाज सेवी संगठनों से भी मदद की गुहार लगाई और बताया कि मिलाप फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य संगठन व शिक्षक की मदद के लिए इच्छुक लोग उनकी सर्जरी के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं ।