विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,पीड़ित दाने-दाने को मोहताज
(आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया बड़ा आरोप)
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण के मजरा कुन्नूपुरवा व बेलवा सम्मय टेपरा गांव में शनिवार की दोपहर में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से कई घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। वहीं हुए भारी नुकसान से आक्रोशित पीड़ितों ने विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना तहसील कर्नलगंज के ग्राम सकरौरा ग्रामीण की है, जहां शनिवार को दोपहर बाद कुन्नूपुरवा गांव में विद्युत तार से निकली चिंगारी से सकरौरा कुन्नू पुरवा गांव के विजय कुमार पुत्र पारस, दिलीप कुमार पुत्र भगतराम, राम किशुन पुत्र राजितराम, मुनेश्वर पुत्र रामकृपाल के घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने चारों घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर एवं घर में रखे गेहूं, सरसों, साइकिल, तख़्त सहित तमाम गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। तो वहीं बेलवा सम्मय टेपरा अहिरन पुरवा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग से ननकू, जनक कुमार,धनलाल, राघवराम,भवानी प्रसाद तथा देवीदीन की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। सूचना मिलने पर पीआरबी एवं स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य मे जुट गयी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड का वाहन भी वहां पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन को कटवाया। वहीं सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रमेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने नुकसान संपत्तियों का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार किया है। वहीं आग लगने से बेघर हुये पीड़ित राघवराम व पवन कुमार ने इस घटना से हुये नुकसान के लिये विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को दोषी ठहराते हुये बताया कि विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये कई बार अनुरोध किया गया लेकिन विभाग ने एक न सुनी और आग से भारी नुकसान हो गया। उक्त घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।