अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की महिला सदस्य 37 वर्षीय इलहान उमर ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का दौरा किया है.
ये दौरा ख़ूब सुर्खियों में है. भारत ने इलहान उमर के इस क़दम की निंदा की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा है, ”उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एक ऐसे हिस्से का दौरा किया है, जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का अवैध क़ब्ज़ा है. अगर कोई राजनेता अपनी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करना चाहती हैं तो ये उनका काम हो सकता है लेकिन हमारी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है.”
पाकिस्तान पहुँचने के बाद इलहान उमर ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मानवाधिकार का मुद्दा भी उठाया.