स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ शिक्षा क्षेत्र मनिहारी से हुआ

गाजीपुर।(शमीम अंसारी)ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान शिक्षा क्षेत्र मनिहारी का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा साइकिल रैली को रवाना करके किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्कूल चलो अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन्द्रपुरछिरी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं प्रेरणागीत एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरारी,कटघरा तथा कन्या मनिहारी की बच्चियों द्वारा क्रमशः स्कूल चलो अभियान पर नुक्कड़ नाटक,प्रेरणागीत प्रस्तुत किया गया।इसी बीच मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वय द्वारा स्मार्ट क्लासरूम का प्रतीकात्मक शुरुआत की गई।अधिकारी द्वय द्वारा शिक्षकों का आह्वन किया कि घर-घर संपर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालयों में करायें इस दौरान आपरेशन कायाकल्प के तहत बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों ,उत्कृष्ट शिक्षकों,रसोइयों,एआरपी द्वय,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों तथा सत्र 2021-22 में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारियों द्वारा नामांकन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत कटघरा तथा सुल्तानपुर बैरिसाल में आयोजित शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग किया गया।अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी द्वारा उपस्थित अतिथियों के धन्यबाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।