रौनापार (आजमगढ़): नगर पंचायत जीयनपुर के मध्य स्थित कोइरिया के पोखरे को चमकाने में नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी जी-जान से जुटे हैं। मजदूर लगा कर घाटों और सीढि़यों की रंगाई-पोताई का काम तेजी से चल रहा है। पोखरे पर लगे पेड़ों के नीचे चबूतरा बनाकर उस पर रंग-बिरंगी टाइल्स लगाई जा रही है। पोखरे के बगल में स्थित राम-जानकी मंदिर पर स्वच्छता के लिखे स्लोगन और मनोहारी ²श्यों से पोखरा रमणीय हो गया है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने पिछले पखवारा नगर पंचायत जीयनपुर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया था, जिसमें खामियां सामने आई। उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की थी।
डीएम ने जीयनपुर बाजार के मध्य स्थित कोइरिया के पोखरे का भी निरीक्षण किया था। सुझाव दिया कि इस पोखरे की कायदे से साफ- सफाई और घाटों का रंग रोगन कर इसे सुंदर बनाया जा सकता है। जिससे खाली समय में बाजार के लोग यहां आकर आनंद ले सकते हैं। एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार को निर्देशित किया था कि सुंदरीकरण का काम अपनी देखरेख में स्वयं कराएं जिससे अगली बार आऊं तो इसका रंग रूप बदल जाना चाहिए। नगर पंचायत जीयनपुर के अधिशासी अधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार पोखरे का स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुंदरीकरण का काम चल रहा है। जिसमें घाटों की पेंटिग, पेड़ों के नीचे चबूतरा और चबूतरे पर टाइल्स,पेड़ों की रंगाई का भी काम चल रहा है। पोखरे के अगल-बगल स्थित राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य भवनों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे जा रहे हैं। ज्ञानवर्धक तस्वीरों के माध्यम से लोगों को संदेश देने का भी प्रयास हो रहा है। पोखरे की साफ-सफाई की जा रही है।