मेंहनगर, आजमगढ़ । मेंहनगर तहसील परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर एसडीएम मेंहनगर प्रेमचंद मौर्य, तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र चंद्र सिंह सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया।
तत्पश्चात कस्बा के मलिन बस्तियों में उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अमित सरोज, क्षेत्रीय लेखपाल विपिन पांडेय ने करीब दो सौ परिवारों में फल वितरित किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने समाज को एक रूपता देने का जो प्रयास किया आज उससे समृद्ध भारत खुशहाली की तरफ अग्रसर है। फल पाकर मलिन बस्ती के लोगों के चेहरे खिल उठे । इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अशोक चौहान ईओ प्रह्लाद पाण्डेय सहित समस्त सभासदों ने बाबा साहेब की जयंती को सामाजिक समरसता के रूप में मनाया । इसी क्रम में साथ ही जगह-जगह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई ।