दिनांक 08 अप्रैल 2022 वाराणसी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शेपा स्थित श्री एन.के. रूंगटा सभागार में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, शेपा के चेयरमैन प्रवीन रूंगटा, शेपा के निदेशक प्रो० मदन लाल सदाना एवं प्राचार्य गण आई०सी०एस०टी० डॉ० अनुपम शुक्ला एवं आई0एड0 के प्राचार्य डॉ० जय प्रकाश श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव का स्वागत संस्था के चेयरमैन प्रवीन रूंगटा ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
विधायक सौरभ एवं संस्था के चेयरमैन ने अपने हाथों से समस्त बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, बी०काम०, बी०एस-सी., बी०एड० के छात्रों को स्मार्टफोन तथा एम०काम० एवं एम०एड० के छात्रों को टैबलेट वितरित किया।
अपने उद्बोधन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप उपलब्ध कराकर उन्हें तकनीकी रूप से और सक्षम व सशक्त बनाये जाने की है ताकि ये छात्र इस डिजिटल वर्ल्ड में अपने को आसानी से समायोजित कर लें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी अपनी मेधा और बुद्धिमता का परचम लहरा सकें। विधायक ने कहा कि यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया, उसका क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीक किसी भी कठिन कार्य को आसान एवं कम समय में करने का उपर्युक्त साधन है। इस अवसर पर युवाओं को सचेत किया कि तकनीकी का उचित प्रयोग जहाँ एक तरफ युवाओं के बौद्धिक एवं नेतृत्व क्षमता का वर्धन करता है वही दूसरी तरफ इसके गलत प्रयोग से समय एवं भविष्य दोनों की बर्बादी होती है।