कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र/ विकासखण्ड कर्नलगंज में संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में छात्र -छात्राओं के अधिक से अधिक नामांकन को प्रोत्साहन देने तथा छात्रों का नामांकन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को “ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान ” रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज श्रीमती सीमा पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज से शुरू होकर मौर्य नगर (सबरू चौराहा), मुख्य बाजार तथा लखनऊ गोण्डा राजमार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय मे पहुंचकर समाप्त हुई। रैली मे कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज तथा कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शिक्षा संबंधी जागरूकता बैनर व तख्तियों से सुसज्जित बच्चे स्कूल चलो से संबंधित उदघोष कर रहे थे। रैली में बैण्ड बाजा तथा गाइड यूनिफॉर्म रैली का विशेष आकर्षण रहा। रैली समापन के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक नामांकन बढाये जाने की अपील की गई तथा न्याय पंचायत वार स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया । रैली मे प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, वार्डेन मंजू सिंह, सुरेश कुमार शुक्ल, चितरंजन त्रिपाठी, गौशिया शम्सी, रेशमा सिद्दीकी, फरहत जहां, रागिनी सिंह, नीतू सिंह, शालू श्रीवास्तव, आरती निषाद, शिल्पी मौर्या, सविता मिश्रा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मुहम्मद सलमान, शान्ती चन्दर, स्वाति जैन, सुधीर त्रिवेदी, मुहम्मद शमी सहित काफी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।