हमेशा लड़ता रहूंगा जनप्रतिनिधियों के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई : शैलेन्द्र

*हमेशा लड़ता रहूंगा जनप्रतिनिधियों के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई : शैलेन्द्र*

*जीवन में शुचिता और ईमानदारी को अपनाया,राजनीति में भी शुचिता और ईमानदारी का हितैषी: शैलेन्द्र*

सुलतानपुर 7 अप्रैल।सुलतानपुर – अमेठी जनपद के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।आपके मान -सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैंने पहले भी संघर्ष किया है और जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा।उन्होंने कहा मैंने अपने राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन में लोगों की ताकत के दम पर ही लड़ाइयां लड़ी है और जीत हासिल की है। अगर आप लोगों का आशीर्वाद फिर से मिलता है तो मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आप के मान सम्मान स्वाभिमान में कभी भी कमी नही आने दूंगा।यह उद्गार विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद के सभासदों की ओर से आयोजित एक बैठक में कही।उन्होंने कहा मैंने अपने जीवन में हमेशा ईमानदारी व शुचिता को अपनाया है और आशीर्वाद मिला तो भरोसा दिलाता हूं कि जिले की राजनीति में भी शुचिता और ईमानदारी रखूंगा।अपने भाषण के अंत में भाजपा एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ‘गैर परों से उड़ सकते हो केवल कुछ दीवारों तक, अंबर में तो वही उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे’। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सभासदों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.संतोष सिंह व संयोजन रमेश सिंह टिन्नू ने किया।विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को भी विभिन्न विकास खंडों में जनसंपर्क करेंगे।आज सभासदों की बैठक में सभासद अरूण सिंह, अजय सिंह,पवन सोनकर ,अमोल बाजपेई, मो.सज्जाद खान,प्रवीण मिश्रा, राजदेव शुक्ला,आजम खान, अरुण कुमार सहित एक दर्जन से अधिक सभासद मौजूद रहे।