मां कामाख्या धाम पर रुरल डेवलपमेंट संस्था के पदाधिकारीयों ने दर्शन कर सभी के लिये दुआयें मांगी-

सेवराई क्षेत्र के गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन सामाजिक संस्था रुरल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों संग संस्था के सदस्यों ने दर्शन,पूजन वंदन कर सभी की सुख समृद्धि के लिये दुआयें मांगी।बता दें कि 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ हो चुका है। इस चैत्र नवरात्र में मां के दर्शन के लिए यहां भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों सहित राज्यों हरियाणा,पंजाब,दिल्ली आदि से असंख्य पर्यटक माता के दर्शन के अतिरिक्त प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आनंद उठाने यहां पहुंचते हैं।जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी पर्यटकों के लिए हर प्रकार की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।हर बार की तरह इस बार भी मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालयों को स्थापित किया गया है। इसके साथ ही मेले परिसर में विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त भीड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।मेले को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।संस्था प्रबन्धक अरविन्द कुमार यादव ने मंदिर परिसर व आस-पास की साफ सफाई की सराहना की। व मंदिर प्रशासन से मिलकर आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने की बात कही।इस मौके पर डा.चंदन यादव,अंकुर,विनोद कुमार,उदय प्रताप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।