” नवरात्र में भवानी स्वच्छता का संदेश लेकर आती हैं ”
” बिना स्वच्छता के कोई पूजा स्वीकार नहीं होती ”
” हर धर्म के अनुयायियों के लिए सर्वोपरि है स्वच्छता ”
स्वच्छता श्रमदान श्रृंखला के तहत सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने सिंघिया घाट, मणिकर्णिका घाट और रत्नेश्वर महादेव मंदिर के आसपास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया । गंगा किनारे को प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता और मां गंगा की हमारे जीवन में विशेष महत्ता है । नवरात्र में भवानी स्वच्छता का संदेश लेकर आती हैं । कोई भी पूजा, मन, वचन , कर्म की शुद्धि और स्वच्छता से ही पूरी होती है। देवी उसी घर में वास करती हैं जहां आंतरिक और बाह्य शुद्धि होती है । स्वच्छता धर्म है इसलिए हर पूजा पद्धति में यह सर्वोपरि है । कहा कि किसी भी पूजा पाठ में स्वच्छता का महत्व है । दो ॠतुओं की संधि पर पड़ने वाली नवरात्रि भी हमें शारीरिक और बाह्य स्वच्छता का संदेश देती है । इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल , रश्मि साहू , रंजीता गुप्ता, सूर्यांशु शुक्ला उपस्थित रहे।