एमएलसी के चुनाव की सरगर्मी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है तो वही पुलिस बल भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया
*मुबारकपुर आजमगढ़*
स्थानी कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में एमएलसी के चुनाव की सरगर्मी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है तो वही पुलिस बल भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा ग्रामीण अंचल हो या कस्बा किसी भी तरह का खरीद-फरोख कर वोट अर्जित करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे दूसरी तरफ आजमगढ़,मऊ एमएलसी के चुनाव मे भाजपा, सपा एवं निर्दल प्रत्याशी के चुनाव लडे़ जाने से पूरा मामला रोचक होते नजर आ रहा है किस पार्टी के तरह ऊट अपना करवट बदलती है यह तो समय बतायेगा।
इसे ध्यान में रखकर सोमवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में थाने के विभिन्न टोली बना कर भ्रमण करते हुए पुलिस को देखा गया जिसका नेतृत्व महेंद्र कुमार शुक्ला वरिष्ठ एसआई, चौकी प्रभारी शंकर यादव सहित बीएसएफ के जवानों के साथ पूरे नगर एवं ग्रामीण अंचलों में भ्रमण किया और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने एवं उनके सुरक्षा हेतु में तटस्थ होने का भरोसा दिलाया यह रूट मार्च स्थानीय थाने से चलकर रोडवेज, बड़ी एजेंटी, नगर पालिका, पुलिस चौकी सहित अमिलो के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया गया। *न्यूज 9 भारत से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट*