राजातालाब तहसील पर छेड़खानी व मारपीट को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने धरना पर बैठी

रोहनिया-तहसील राजातालाब में गुरुवार को महिला अधिवक्ता के भाई ने बहन के साथ छेड़खानी करने और असलहा सटाकर धमकी दिए जाने तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। घटना को लेकर अधिवक्ता ने राजातालाब पुलिस को तहरीर देकर रिपोट दर्ज करने की मांग की है।दूसरी ओर महिला अधिवक्ता अपने साथियों के साथ राजातालाब तहसील परिसर में धरने पर बैठ गई। तहसील के अन्य अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करने पर हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के बाद अधिवक्ता दिव्य सिंह की बहन ज्योति व अन्य अधिवक्ता आक्रोशित होकर एसडीएम न्यायालय के सामने धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते उप जिलाधिकारी राजातालाब अपना सरकारी वाहन परिसर से नहीं निकाल सके वह दूसरे वाहन से तहसील से चले गए। देर शाम तक अधिवक्ता तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए थे।घटना को जब तहसील के अधिवक्ताओं ने सीसीटीवी में देखना चाहा तो पता चला कि तहसील की सीसीटीवी ही खराब पड़ी है। अधिवक्ताओं का आरोप था कितहसील के अधिकारियों के निष्क्रियता के चलते इस तरह की घटना घटित हुई है। दूसरी ओर अधिवक्ता दिव्य सिंह ने अपने ही गांव बिशनपुर थाना लोहता के चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ राजातालाब थाने में तहरीर दिया है।बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग किसी मामले को लेकर यहां पैरवी करने के लिए आए थे। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने मनबढ़ों की गिरफ्तारी होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही है।अधिवक्ताओ का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओ के आगे नतमस्तक हुए एसडीएम व तहसीलदार ,तहसील परिसर में गाड़ी छोड़ प्राइवेट वाहन से अपने आवास चले गये।
धरने पर बैठने वालों में पीड़ित अधिवक्ता के साथ प्रिया,लक्ष्मी सिंह, ज्योति सिंह, सोमनाथ, आनंदपाल, रंजीत मिश्रा आदि रहे।