सब जूनियर जिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अस्सी घाट वाराणसी पर दिनांक 29 मार्च 2022 को किया गया

सेवा में
खेल संपादक
वाराणसी
आपको सूचित कराना है कि सब जूनियर जिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अस्सी घाट वाराणसी पर दिनांक 29 मार्च 2022 को किया गया जिसका उद्घाटन संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ वीरभद्र मिश्र जी के द्वारा किया गया समापन के मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा यादव जी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व प्रत्याशी कैंट वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अर्जुन सरदार जी गोवर्धन पूजा समिति उपाध्यक्ष जीके द्वारा किया गया पूजा यादव जी के तरफ से *प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को किट लिए 21000 नगद दिया गया* और उन्होंने कहा जो भी खिलाड़ियों को जो भी मदद होगी वह हम सदैव करने के लिए तैयार रहेंगे इस मौके पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम कुमार मिश्रा पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी कल्लू पहलवान रामलाल पहलवान पारस पहलवान अर्जुन यादव पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी मुकेश यादव उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान 5 अप्रैल 2022 को आगरा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे और *प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों की सूची*-
*”बालक फ्री-इस्टाइल भार वर्ग”* 45- पवन यादव गया, सेठ
48- अभिषेक यादव, कपिषा
51- मोहित यादव, गया सेठ
55 -धर्मवीर यादव, गया सेठ
60 -मुकेश यादव, चमावां
65- प्रियांशु यादव, कपिषा
71 -शिवधनी यादव, नैंपुरा
80 -यशवंत गिरी, डीएलडब्ल्यू
92 -अजीत यादव, स्वामीनाथ
110- ऋषभ सिंह डीएलडब्ल्यू किग्रा।

*”बालक ग्रीको रोमन भार वर्ग”* 54-अरुण कुमार, गया सेठ
48-आकाश कुमार, गया सेठ
51-साहिल यादव, सिगरा स्टेडियम
55-शिवनाथ, सिगरा स्टेडियम
60-गोलू यादव, गया सेठ
65-मनीष यादव, सिगरा स्टेडियम
71-रोहन यादव, नैंपुरा
80-चैतन्य राज सिंह गया सेठ
92-आर्यन यादव, बीएचयू
110- निशांत पाल, सारनाथ, किग्रा।

*”बालिका भार वर्ग”*
43- कोमल सोनकर चिलबिला
46- रेशमा यादव गया सेठ
49- माला यादव निवेदिता
53-साक्षी त्रिपाठी बीएचयू
57-खुशी यादव बीएचयू
61-कशिश यादव स्वामीनाथ
65-ज्योति यादव निवेदिता
किग्रा
निर्णायक की भूमिका में जावेद अंसारी अशोक यादव राम नरेश यादव सुरेंद्र यादव सुभाष यादव मुकेश यादव दीपक सिंह बबली कनौजिया आदि लोगों ने किया