दलितों की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा किये जा रहे बेजा कब्जे को रोकने को लेकर पीड़ितों ने डीएम से लगाई गुहार
कर्नलगंज गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अमोढ़वा जानकीपुरवा परगना पहाड़ापुर के कई लोगों ने जिलाधिकारी गोंडा को सामूहिक रूप से प्रार्थनापत्र देकर उनके मकान एवं सहन की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी पानी टंकी बनवाने की आंड़ में किए जा रहे बेजा कब्जे को रोकने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रकरण तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम अमोढ़वा जानकीपुरवा का है। यहां के पीड़ित महिला/पुरुष प्रार्थीगणों मालती पत्नी कृपाराम, श्यामलता पत्नी शिवप्रसाद, राजकुमार पुत्र गांधी लाल, रामबदल पुत्र रामबक्श आदि समस्त निवासीगण ग्राम अमोढ़वा जानकीपुरवा परगना पहाड़ापुर ने जिलाधिकारी गोंडा को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह ग्राम अमोढ़वा जानकीपुरवा परगना पहाड़ापुर तहसील करनैलगंज गोंडा के निवासी हैं और अनुसूचित जाति के हैं। प्रार्थीगण पूर्वजों के जमाने से अपना मकान सहन आदि बनाकर आबाद चले आ रहे हैं। दिनांक 14/3/ 2022 को ग्राम प्रधान अमोढ़वा जानकीपुरवा अपने दबंगई के बल पर उनके बने आवास को उजाड़ कर और सहन की भूमि पर बेजा कब्जा करके सरकारी पानी टंकी का निर्माण करवा देना चाहते हैं।इस कारण प्रार्थीगण बेघर हो जायेंगे। वहीं उनके पास रहने की कोई अन्य जगह नहीं है जहां पर आबाद हो सकें। एसी स्थिति में प्रार्थीगण के भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकवाकर उन्हें गांवसभा से उजड़ने से बचाया जाय। जिससे प्रार्थीगण ने उनकी भूमि पर बेजा तरीके से हो रहे अवैध कब्जे को रोकवाया जाना आवश्यक बताते हुए उनके मकान एवं सहन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने एवं न्यायोचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।