#भारत-पाक तनाव के बीच AIIMS Delhi अलर्ट मोड पर, सभी छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर लिया गया फैसला#

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्थानों में से एक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश पर एम्स प्रशासन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।

एम्स दिल्ली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी छुट्टी – जिसमें स्टेशन लीव भी शामिल है – किसी भी अधिकारी को अगली सूचना तक स्वीकृत नहीं की जाएगी, जब तक कि वह चिकित्सकीय कारणों से अनिवार्य न हो। पहले से स्वीकृत सभी छुट्टियां भी रद्द मानी जाएंगी और जो अधिकारी छुट्टी पर हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार है एम्स

एम्स दिल्ली की मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा डाडा ने बताया कि,“कुछ दिन पहले हमने मैस कॅजुअल्टी मैनेजमेंट (Mass Casualty Management) की एक मॉक ड्रिल की थी। हम जलने की घटनाएं, गोली लगने से घायल, सीने या पेट की चोट जैसी गंभीर स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास दर्द निवारक दवाएं, कटे अंगों के उपचार, सिर और रीढ़ की चोटों के लिए पर्याप्त दवाओं और उपकरणों का स्टॉक भी है।”

उन्होंने कहा कि एम्स में एक साथ बड़ी संख्या में घायलों को संभालने की पूरी क्षमता है। चिकित्सा स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और कुशल उपचार सुनिश्चित किया जा सके।