#उर्स व नीट परीक्षा शांतिपूवर्क सम्पन्न करने को बरेली यलो आर्मी मुस्तैद।#

रिपोर्ट दुष्येंद्र कुमार

बरेली सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के संयुक्त प्रोत्साहन पर अलखनाथ प्रभाग के प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों की सहायता के उद्देश्य से क्षेत्र के गुलाब राय इण्टर कॉलेज, मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज व सीबीगंज इण्टर कॉलेज में दौरा कर जायजा लिया कि किसी भी परिस्थिति में परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उनके साथ में स्टाफ आफिसर गीता शर्मा, हरीश भल्ला आई.सी.ओ. राजेश श्रीवास्तव पोस्ट वार्डन रितु अग्रवाल पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा गौरव अग्रवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश मौर्या सैक्टर वार्डन सत्प्रीत सिंह, मुकुल, अनुपम अग्रवाल, सरवन गुप्ता, ओमवावू गौड़ व पंकज कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।