


बता दें कि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में भारत के बारे में “झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री” प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था।

वहीं, पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी। बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है।
पाकिस्तान के इन यूट्यूब चैनल्स को भारत में किया गया ब्लॉक
अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी नजर रखेगा। बता दें कि बीबीसी ने अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को उग्रवादी कहा है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल हैं डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और रजी नामा।
