#आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में श्रम दिवस पर सहायक कर्मचारियों को किया गया सम्मानित#

कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में दिनांक 1मई 2025 को श्रम दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सहायक कर्मचारियों (Supporting Staff) को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उन सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करना था, जो विद्यालय के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती रूपल पंड्या और प्रबंधक श्री मोहम्मद नोमान ने की। उन्होंने सभी सहायक कर्मचारियों को उनके समर्पण और सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और श्रम के सम्मान तथा आपसी सहयोग के महत्व पर बल दिया।

विद्यालय के छात्रों ने एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने गीत, नाटक और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सहायक कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इसके साथ ही “श्रम का सम्मान” विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने श्रमिकों की महत्ता को रचनात्मक रूप से दर्शाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सहायक कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। पूरा वातावरण स्नेह, सम्मान और एकता की भावना से ओत-प्रोत रहा।

आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल सदैव अपने विद्यार्थियों में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि संवेदनशीलता, सम्मान और सामाजिक मूल्यों के विकास को भी प्रोत्साहित करता है।

संवाददाता अमित खरवार