#आजमगढ़ में सड़क पर बनाया पाक का झंडा, वाहनों से रौंदा; पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन#

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने कस्बा  के पास रोडवेज बस अड्डा, स्टेट बैंक, कस्बे के मुख्य चौरहा सहित विभिन्न वार्डों की सड़क पर रंगों से पाकिस्तान का झंडा बनाया। वाहनों को इस झंडे पर से गुजरने दिया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकवादी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस हमले में बैसरन घाटी के पर्यटक स्थल पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए 26 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने जनमानस में गहरी नाराजगी और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा पैदा किया है।

 

इसी क्रम में, मेंहनगर कस्बे में स्थानीय लोगों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया। कस्बे में रोडवेज बस अड्डे, स्टेट बैंक, मुख्य चौराहे और विभिन्न वार्डों की सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे बनाकर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जाएं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है।