#बकाया 20 हजार रुपये के लिए की गई थी वृद्ध दंपती की हत्या, आरोपी राजमिस्त्री गिरफ्तार#

नैनी के एडीए कॉलोनी में वृद्ध दंपती की हत्या राजमिस्त्री ने 20 हजार रुपया बकाया न मिलने पर की थी। आरोपी राजमिस्त्री श्यामबाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह औद्योगिक थाना क्षेत्र के चटकहना गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा कर दिया। मीडिया के सामने आरोपी को पेश किया गया। पुलिस के अनुसार हत्या के बाद घर में किसी तरह की लूटपाट नहीं की गई थी। छानबीन में घर में रखे गहने व नगदी सुरक्षित मिले।

 

नैनी एडीए निवासी अरुण श्रीवास्तव (66) और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की सोमवार को अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। हत्या के समय सिर्फ यही दोनों घर में मौजूद थे। पड़ोसियों के सूचना पहुंची पुलिस दोनों को इशारा अस्पताल लाई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी। मोबाइल कॉल और सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है।