#मधुबन में मौसमी बीमारियों का प्रकोप:स्वास्थ्य मेले में 320 मरीजों का मुफ्त इलाज, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह#



मऊ के मधुबन में मौसम परिवर्तन के कारण उलटी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। रविवार को मधुबन तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 320 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।

सीएचसी फतेहपुर मंडाव, पीएचसी मधुबन, दुबारी, नेमडार और सुग्गी चौरी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन हुआ। अकेले पीएचसी मधुबन में 62 मरीजों का इलाज किया गया। चिकित्सक शिवानंद राम के अनुसार, इन दिनों सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सामान्य से अधिक मरीज आ रहे हैं।
अधिकतर मरीज खांसी, बुखार और सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं। डॉ. एस एन राम ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें।
यदि जरूरी हो तो शरीर को पूरी तरह ढक कर रखें। धूप से घर लौटने पर तुरंत पानी न पिएं। तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें और आहार में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं। स्वास्थ्य समस्या बढ़ने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
