


बरेली ब्रेकिंग
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सतर्क
बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू
हमले के बाद पाकिस्तानी महिला की बड़ी मुश्किल 48 घंटे में छोड़ना होगा भारत
बरेली से बड़ी अपडेट
पहलगांव में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े मामलों में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
इसी के तहत भारत में विशेष वीजा या अन्य कारणों से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की स्थिति की व्यापक समीक्षा की जा रही है इसका प्रभाव में उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में भी साफ़ नजर आ रहा है
वर्तमान समय में बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से 33 लोगों के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, जबकि एक महिला शहनाज बेगम विशेष उद्देश्य प्रवेश वीजा पर भारत आई हैं। केंद्र सरकार के आदेश पर शहनाज बेगम को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं
यह सूचना बरेली प्रशासन को भेज दी गई है। बाकी 33 नागरिकों की समीक्षा प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की कार्रवाई केंद्र से मिलने वाली गाइडलाइन के आधार पर की जागी
कराची निवासी शहनाज बेगम बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में अपने मायके में अपनी बीमार मां से मिलने आई थीं।
शाहनाज के भारत आने के दौरान ट्रेन में पासपोर्ट,बीजा, पहचान पत्र, पाकिस्तानी सिम कार्ड,खो गए थे शाहनवाज ने जिसकी एफआईआर GRP थाने में दर्ज कराई थी आपको बता दें शाहनाज अमृतसर के रास्ते पंजाब मेल से बरेली के लिए रवाना हुई थीं
