#पहलगाम आतंकी हमले पर रामभ्रदाचार्य हुए आगबबूला, बोले- जितने हमारे मरे, उनके सौ गुना मारो#

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से दुखी पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि वह इस घटना से बहुत क्रोधित हैं। घटना के बाद से उन्होंने भोजन नहीं किया। सरकार से अपेक्षा है कि फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो। जितने हमारे स्वजन मारे गए, उससे सौ गुणा लाशें बिछेंगी तब संतोष होगा। 

घटना में पाकिस्तान की साजिश है

उन्होंने कहा कि घटना पाकिस्तान की साजिश है, सब वही करा रहा है। इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे। जो दो से तीन दिन में ही देखने को मिलेगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होकर उमर अब्दुल्ला क्या कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसमें उनका भी हाथ होगा। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 

जागरण संवाददाता हरिद्वार के अनुसार, आतंकी हमले की निंदा करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री मानसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इसे कायरतापूर्ण और मानवता के विरुद्ध बताया।

कहा कि पर्यटकों पर इस प्रकार का हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि इससे देश की एकता और अखंडता को भी चोट पहुंचती है। उन्होंने केंद्र सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को पहचान कर निशाना बनाया जाना अत्यंत पीड़ादायक है। अब समय आ गया है कि समस्त हिंदू समाज जाति-पंथ से ऊपर उठकर एकजुट हो। 

अब गुलाम जम्मू-कश्मीर पर भी लहरा दें तिरंगा : मौलाना शहाबुद्दीन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पहलगाम में सामूहिक हत्याकांड के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। हाफिज सईद जैसे कई आतंकी पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। ये अक्सर भारत में घटनाएं करा रहे हैं। कई आतंकी संगठन पूरी दुनिया में धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई हो। अब गुलाम जम्मू-कश्मीर पर भी तिरंगा लहरा देना चाहिए।