



घटना में पाकिस्तान की साजिश है
जागरण संवाददाता हरिद्वार के अनुसार, आतंकी हमले की निंदा करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री मानसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इसे कायरतापूर्ण और मानवता के विरुद्ध बताया।
अब गुलाम जम्मू-कश्मीर पर भी लहरा दें तिरंगा : मौलाना शहाबुद्दीन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पहलगाम में सामूहिक हत्याकांड के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। हाफिज सईद जैसे कई आतंकी पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। ये अक्सर भारत में घटनाएं करा रहे हैं। कई आतंकी संगठन पूरी दुनिया में धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई हो। अब गुलाम जम्मू-कश्मीर पर भी तिरंगा लहरा देना चाहिए।
