#’जा रहा हूं आत्महत्या करने…’ बहन को लगा मजाक, घर पहुंची तो नजारा देख उड़ गए होश#

काश मैं भाई की बात को गंभीरता से ले लेती तो आज वह जिंदा होता। यह दर्द है उस बदनसीब बहन का, जिसको भाई ने वीडियो काल करके आत्महत्या करने की बात कही। उसे लगा ये मजाक कर रहा है लेकिन जब वह घर पहुंची तो उसने जो देखा, उस पर एक पल तो यकीन ही नहीं कर सकी। 

उसकी आंखों के सामने भाई का शव फंदे पर लटक रहा था। उसे क्या पता था कि कुछ देर पहले जिस भाई से वह बात कर रही थी, अब कभी दोबारा उसकी आवाज नहीं सुन सकेगी। स्वजन ने पत्नी से आए दिन विवाद के बाद उसके जेल भिजवाने की धमकी से आत्महत्या करने की बात कही है। 

पत्नी से अक्सर होता था विवाद

चकेरी गांव निवासी 30 वर्षीय शुभम राठौर की शादी बीती छह दिसंबर को बिहार के छपरा निवासी रीशा राठौर से हुई थी। शुभम के परिवार में भाई शानू, मां मीना और दो बहनें निशी और नैंसी हैं। शादी के बाद से ही शुभम का पत्नी से आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। 

रविवार दोपहर भी शुभम का पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद रीशा का भाई उसे लेकर मायके चला गया। देर शाम शुभम ने शादीशुदा बड़ी बहन निशी को वीडियो काल करके कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसने वीडियो काल पर पंखे से साड़ी के सहारे फंदा लगाते हुए भी दिखाया लेकिन निशी ने इसे मजाक समझा। 

फंदे के सहारे लटका था युवक का शव

कुछ देर बाद निशी ने जब शुभम के मोबाइल पर फोन किया तो नहीं उठा। मां और भाई-बहन भी घर पर नहीं थे। कई बार फोन मिलाने के बाद भी न उठाने के बाद जब वह बेटे वंश के साथ घर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने के बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो बेटे के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो शुभम का शव फंदे के सहारे लटक रहा था।

भाई शानू का आरोप है कि भाभी से भाई का आए दिन विवाद होता था, वह उन्हें जेल भिजवाने की धमकी देती रहती थी। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वजन ने पत्नी और ससुरालीजन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।