



पत्नी से अक्सर होता था विवाद
चकेरी गांव निवासी 30 वर्षीय शुभम राठौर की शादी बीती छह दिसंबर को बिहार के छपरा निवासी रीशा राठौर से हुई थी। शुभम के परिवार में भाई शानू, मां मीना और दो बहनें निशी और नैंसी हैं। शादी के बाद से ही शुभम का पत्नी से आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
फंदे के सहारे लटका था युवक का शव
कुछ देर बाद निशी ने जब शुभम के मोबाइल पर फोन किया तो नहीं उठा। मां और भाई-बहन भी घर पर नहीं थे। कई बार फोन मिलाने के बाद भी न उठाने के बाद जब वह बेटे वंश के साथ घर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने के बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो बेटे के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो शुभम का शव फंदे के सहारे लटक रहा था।
