#JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र-2 के परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें टॉपर्स लिस्ट#

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के सेशन 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इस बार केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) का रिजल्ट घोषित किया गया है। जबकि पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के परिणाम की घोषणा अभी बाकी है।

फाइनल आंसर-की से पहले हटाए गए दो प्रश्न

एजेंसी ने 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जेईई मेन सत्र-2 की फाइनल आंसर-की जारी की थी। इससे एक दिन पहले, 17 अप्रैल को भी आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी लेकिन बाद में हटा ली गई थी। एनटीए ने फाइनल आंसर-की से दो सवाल हटा दिए हैं और नियमों के अनुसार इन सवालों के लिए सभी छात्रों को पूरा अंक दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ जारी

जेईई मेन 2025 के जारी परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी घोषित कर दी गई है। सामान्य श्रेणी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए कम से कम 93.10 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, एससी के लिए 61.15, और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 पर्सेंटाइल निर्धारित की गई है।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। इस बार के 24 टॉपर्स में से सबसे अधिक 7 छात्र राजस्थान से हैं। इनके अलावा तेलंगाना से 3, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपर्स की सूची

इस वर्ष कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:

  • मोहम्मद अनस – राजस्थान
  • आयुष सिंघल – राजस्थान
  • आर्किसमैन नंदी – पश्चिम बंगाल
  • देवदत्त माझी – पश्चिम बंगाल
  • आयुष रवि चौधरी – महाराष्ट्र
  • लक्ष्य शर्मा – राजस्थान
  • कुशाग्र गुप्ता – कर्नाटक
  • हर्ष गुप्ता – तेलंगाना
  • आदित प्रकाश भगड़े – गुजरात
  • दक्ष – दिल्ली
  • हर्ष झा – दिल्ली
  • राजित गुप्ता – राजस्थान
  • श्रेयस लोहिया – उत्तर प्रदेश
  • सक्षम जिंदल – राजस्थान
  • सौरव – उत्तर प्रदेश
  • वंगाला अजय रेड्डी – तेलंगाना
  • सानिध्य सराफ – महाराष्ट्र
  • विशाद जैन – महाराष्ट्र
  • अर्णव सिंह – राजस्थान
  • शिवेन विकास तोशनीवाल – गुजरात
  • कुशाग्र बैंगहा – उत्तर प्रदेश
  • साई मनोगना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
  • ओम प्रकाश बेहरा – राजस्थान
  • बानी ब्रता माजी – तेलंगाना

2 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा

एनटीए के अनुसार, जेईई मेन सेशन-2 के लिए 10,61,840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,92,350 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जेईई मेन 2025 के सेशन 2 के पेपर 1 का आयोजन देशभर में 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को किया गया था। इस परीक्षा के लिए भारत के 285 शहरों और विदेश के 15 शहरों को मिलाकर कुल 531 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। 2 से 7 अप्रैल के बीच पेपर 1 दो शिफ्ट्स में आयोजित हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली। जबकि 8 अप्रैल को परीक्षा केवल एक शिफ्ट में, दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराई गई। इसके बाद, पेपर 2A और 2B की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई, जो एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई।

पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर-की, प्रश्नपत्र और उत्तर परीक्षा के तुरंत बाद जारी किए गए थे और छात्रों से आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं।

JEE Main Result 2025: कैसे चेक करें?

  • जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद “Submit” पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।