



गाड़ी संख्या -01054 बनारस – एलटीटी स्पेशल गुरुवार तड़के कैंट रेलवे स्टेशन से खुलकर गंतव्य के लिए रवाना हो रही थी। ट्रेन के एस-10 बोगी में 66 व 68 नंबर बर्थ पर शिवपुर के रुद्रा अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे।
जीआरपी थाना कैंट और पुलिस चौकी काशी की टीम आपरेशन में गई थी। सीओ ने बताया कि अजय डोम पेरोल पर एक पखवाड़ा पूर्व ही छूट कर आया है। वह ढाई साल से जेल में बंद था, लेकिन छूटते ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम फरार दो लुटेरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही पकड़े जाएंगे।
