#UP News: बनारस-LTT ट्रेन में लूट, लुटेरे ने जीआरपी सिपाही को चाकू मारा; दूसरे का काटा अंगूठा#

बनारस-एलटीटी ग्रीष्मकालीन ट्रेन में महिला यात्री का पर्स लूट बदमाश भाग निकला। वारदात के बाद जीआरपी लुटेरे के पीछे दौड़ी तो सर्विलांस के जरिए ट्रैक करते चंदौली के डीडीयू (मुगलसराय) नगर में घेराबंदी कर ली। 

लुटेरा दबोचे जाने के दौरान चाकू से हमलावर हो उठा, जिसमें कांस्टेबल सत्येंद्र बहादुर सिंह कमर और हाथ में चाकू लगने से तो कांस्टेबल अखिलेश दांत से अंगूठा काटने के कारण घायल हो गए। जीआरपी ने गिरफ्तार बदमाश अजय डोम के खिलाफ पर्स लूट के साथ ही दो जवानों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है। 

गाड़ी संख्या -01054 बनारस – एलटीटी स्पेशल गुरुवार तड़के कैंट रेलवे स्टेशन से खुलकर गंतव्य के लिए रवाना हो रही थी। ट्रेन के एस-10 बोगी में 66 व 68 नंबर बर्थ पर शिवपुर के रुद्रा अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे।

सीओ कुंवर प्रभात सिंह खुद आगे बढ़े तो पुलिस टीम पहले बदमाशों का शिनाख्त की फिर गिरफ्तारी को पीछे लग गई। पुलिस बदमाशों का पीछा करते दौड़ी तो डीडीयू (मुगलसराय) नगर में एक बदमाश अजय डोम हत्थे चढ़ गया। उसके पास से महिला का पर्स और सात सौ रुपये बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि दोनों सिपाहियों ने हिम्मत दिखाई और जख्मी होने के बाद भी बदमाशों काे भागने नहीं दिया। 

जीआरपी थाना कैंट और पुलिस चौकी काशी की टीम आपरेशन में गई थी। सीओ ने बताया कि अजय डोम पेरोल पर एक पखवाड़ा पूर्व ही छूट कर आया है। वह ढाई साल से जेल में बंद था, लेकिन छूटते ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम फरार दो लुटेरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही पकड़े जाएंगे।