#आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का किया गया आयोजन#

आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती के सम्मुख विद्यालय के प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय की निदेशिका के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुति की गई।
इसके बाद विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका कंचन यादव ने छात्र एवं छात्राओं को जिन्होंने अपनी कक्षाओं के वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये, उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कृत किये गये छात्र/छात्राओं के अभिभवाकों को भी मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया।
कक्षा वर्गवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र निम्नलिखित है-कक्षा- नर्सरी सक्षम सिंह, देवांश यादव, नायरा बौद्ध, अश्विन गुप्ता, कक्षा-एल०के०जी- सोहम श्रौत्या, जायना खान, प्रन्वी पांडे, अद्वित पांडे, कक्षा- यू०के०जी नितिक्षा राय, आराध्या, आर्यवीर यादव, इसिका सिंह कक्षा-एक आराध्या सिंह, आर्यन यादव, रूफायदा खान, शाश्वत मौर्या, वेदिका अग्रवाल, खान बरिरा, कृष्णा कुमार यादव, कक्षा-दो रिया प्रकाश, आर्या यादव, नव्या यादव, आर्यन मौर्या, श्रेया श्रीवास्तव, संस्कृति यादव, आद्विविका सिंह, शिप्रा, सन्यम यादव, रूद्राक्शी आनंन्द द्विवेदी, कक्षा-तीन आस्था पांडे, श्रृष्टि यादव, प्रगति यादव, आरव यादव, रेयांश प्रजापति, वैध्यता शलिनी, रूद्रांश चौहान, आरूष यादव, श्रेयांशी मोर्या कक्षा-चार पीहू पांडे, खुशी यादव, दिव्यांश राय, शिवांगी यादव, हर्ष प्रकाश यादव, अनमोल यादव, नन्दीनी चौहान, वर्तिका चौहान, अरपना मौर्या कक्षा-पाँच आध्या बरनवाल, दिव्यांशी यादव, अनन्या यादव, दिपशिखा तिवारी, दिव्यांशी सिंह, टिया प्रकाश, आराध्या मौर्या, साक्षी मौर्या, प्रत्युष यादव कक्षा-छः विधी गौतम, मुस्कान शालिनी, दिव्या यादव, आयूषी चौहान, आराध्या सिंह, देव दिव्याशं यादव, नैतिक राव, आयुष्मान देवांश गिरि, प्रखर यादव कक्षा-सात साक्षी यादव दिप्ती चौहान, सलोनी यादव, आदित्य यादव, प्रांजल यादव, आकृष्ट यादव, पुष्कर चौबे, अमित यादव, कुशाग्र राय, अभिनव यादव, तनमय यादव, साश्वत, कक्षा-आठ- मनष्वी दुबे, अनुष्का यादव, आयुषी यादव, श्रेष्टा तिवारी, अशिंका यादव, कृतिका यादव, प्रियांशी केशव, हरिओम यादव, कर्तिकेय सिंह, आयुष यादव, अभिग्यान राय, मयंक यादव, अनुराग यादव, अर्पित यादव, अर्पित यादव, यश गुप्ता, आदित्य सिंहानिया कक्षा-नौ- साक्षी यादव, श्रेया पांडेय, मधुलिका निषाद, रिया रंजन, निकिता तिवारी, वैष्णवी चौहान, श्वेता, प्रिया यादव, मुस्कान सोनी, अमन राय, नितेश यादव, मनीष यादव, शौर्य सिंह, अभिनय, देवांश श्रीवास्तव, उत्कर्ष राय, विद्या सागर, वैभव कुमार, प्रांजल यादव, प्रियांश यादव, अदित्य यादव, कक्षा ग्यारह फ्रूटी यादव, पावन्या यशस्वी, आकाश यादव, नैतिक अस्थाना, अनुराग दीप, राज यादव, पूजा, श्रृष्टि, सृजल सिंह, पीयूष पांडेय, विशाल प्रजापति, क्षितिज प्रिन्स, अन्शी राजभर, रोशनी यादव, छाया, शिवम जायसवाल, अदित्य मौर्या, आदित्य यादव, विवेक यादव, शिवांगी राय, मैहक राय, अंजली यादव।

कक्षा-छः मृदुल पांडे, उज्जवल यादव, अनुज यादव कक्षा-सात आरूषी यादव, श्रेया यादव, अंशु यादव, आर्या यादव कक्षा-आठ साक्षी यादव, शिक्षा मौर्या, प्रिया यादव, कक्षा नौ हर्षिता यादव, अंजली यादव, काजल यादव, अन्तिमा यादव, तरूण यादव, सुन्दरी सरोज, कक्षा ग्यारह अर्नव शर्मा, सुशील यादव, युवराज यादव, हेना प्रवीन, अनामिका यादव, हर्षिता यादव शामिल हैं।
विद्यालय के प्रबंन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों का पढ़ाई की तरफ रूझान व परिश्रम जो उन्होंने पूरे वर्ष भर किया उसका परिणाम आज उन्हें मिला है। प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कंचन यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई देते हुये उचित मार्ग दर्शन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अनुशाशित जीवन का संदेश भी दिया।इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थें।