


अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा आयोजित 12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात बिहार के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी बना ली है।
बोधगया के सम्बोधि रिट्रीट में चल रहे इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन , दूसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए। पुरुषों के 2300 रेटिंग वर्ग में दूसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात , बिहार के रेयान मोहम्मद एवं प्रत्यूष कुमार दो अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। दूसरे चक्र में रेयान ने काले मोहरों से सीसीलियन की बाजी खेलते हुए तमिलनाडु के श्री विरामणि को 44 चालों म पराजित किया।
पुरुषों के 2000 रेटिंग वर्ग में 2अंको के साथ दस खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। 1700 रेटिंग के पुरुष वर्ग में बिहार के तेजस शांडिल्य ने काले मोहरों से पेलिकन के खेल में मात देकर अपनी बढ़त बनाये रखी है।
महिलाओं के 2300 एवं 2000 संयुक्त रेटिंग वर्ग में बिहार की मरियम फातिमा समेत 7 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही है। प्रतियोगिता में पांचवी वरीयता प्राप्त मरियम ने आज चार नम्बर बोर्ड पर तमिलनाडु की प्रदीक्षा को काले मोहरों से फ्रेंच डिफेंस से खेलते हुए 65 चालों की मैराथन बाजी में शिकस्त देकर अपनी अग्रता बनाये रखी । बंगाल की महिला फिडे मास्टर बृष्टि मुखर्जी, तमिलनाडु की लक्षणा समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ मरियम ने अपनी दावेदारी बनाये रखी है।
महिलाओं के 1700 रेटिंग वर्ग में बिहार की रानी पूजा, अर्पिता सिंह एवं एवं नव्या गोयनका समेत कुल बारह खिलाड़ी 2 अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं। शीर्ष के पांच बोर्ड पर सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीत अगले चक्र में अग्रता के साथ प्रवेश किया।
पूरे प्रतियोगिता में तकरीबन हर वर्ग में बिहार के खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से अपनी अग्रता बनाये रखी है।

