#गांव में दबंगों ने दो भाइयों को पीटा, एक ने पुलिस के लगा ली फांसी#


पुलिस के सामने ही दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध गांव भाखरी निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद दो भाई घायल हो गए थे। पुलिस दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए फरीदाबाद के बीके अस्पताल लाई थी। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर युवक ने अरावली के जंगल में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। अब मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच तीन थानों की पुलिस कर रही है।
गांव में की थी दबंगों ने दोनों भाई की पिटाई
गांव भांकरी में रविवार रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव निवासी घायल दो भाई राकेश उर्फ रिंकू और सुरेश उर्फ टिंकू को बीके अस्पताल में उपचार के लिए गई। पुलिस घायलों के बयान व उपचार करवा रही थी। इसी दौरान दबंग तीरथ, गौरव, सौरव, सत्न, कपिल, (जया) सोनू, कुलदीप, मोटे अन्नू, बलवीर व अन्य ने पुलिस के सामने ही दोनों भाइयों पर दोबारा हमला कर दिया। हमले को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए।
‘पिटने के बाद दी थी पुलिस को शिकायत, कुछ नहीं हुआ’
पीड़ित टिंकू ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि उस मामलों को लेकर थाना डबुआ में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसी दुश्मनी में दबंगों ने उन पर हमला किया। उपचार लेने के बाद उनका भाई सुरेश (टिंकू) चला गया। आरोप है कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर उनके भाई राकेश ने झील चौक के निकट जंगल में एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
तीन थानों की पुलिस कर रही जांच
आत्महत्या की घटना के बाद जागी तीन थानों की पुलिस अब जांच करेगी। थाना डबुआ जिस इलाके में पहले झगड़ा हुआ था। उसके बाद घायल उपचार करवाने के लिए बीके अस्पताल आए थे, तब दोबारा से आरोपियों ने हमला कर दिया। उस मामले की जांच थाना एसजीएम नगर कर रही है। वहीं उसके बाद युवक ने थाना सूरजकुंड इलाके में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसमें सूरजकुंड थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले में तीन थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी कार्रवाई कर रही है।